Monday, May 14, 2012

शोगाक्को ....1

ये है जापान की पाठशाला और सामने एक खूब बड़ा सा मैदान ,हर स्कूल की बिल्डिंग लगभग एक सी ही होती है ,ये प्राथमिक पाठशाला है जहाँ का शोर स्कूल के बहार तो क्या मैदान में भी सुनाई नहीं पड़ता है ,है ना हैरानी की बात ,और सफाई की तो क्या कहने ,कोई सफाई करनेवाला नहीं होता पाठशाला में ,बच्चे मिल कर करते हैं सब ,स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपनी कक्षा और स्कूल को साफ़ करना हर विद्यार्थी को सिखाया जाता है 

9 comments:

  1. बहुत सुंदर स्कूल और वहाँ का वातावरण .. परिचय करवाने का शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया जानकारी

    ReplyDelete
  3. अच्छी जानकारी.......
    जापानवासियों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं.....

    शुक्रिया.

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छा लगा जानकार ...बच्चों को शुरू से ही कर्मठ बनाने का प्रयास किया जाता है ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद महेश जी .....बिलकुल सही कहा आप ने .....

      Delete