Monday, May 21, 2012

शोगाक्को ..6 सफाई

शौचालय की सफाई 
पूल की सफाई 


हाथ साफ़ करते हुए 
किसी ने नहीं सोचा होगा की बच्चे इतनी म्हणत भी कर सकते हैं
शौचालय तक की सफाई बच्चे खुद करते हैं
बाकि कक्षा और स्कूल की सफाई की बात तो छोड़ दो
उन्हें किसी काम को छोटा या बड़ा नहीं बताया जाता
यही सिखाया जाता है की सब काम बराबर हैं
और उन्हें सब काम करने आने चाहिए पदाई के साथ साथ
उसके बाद हाथ साफ़ करने भी बहुत जरुरी हैं
इस लिए बहुत सारे सिंक बने होते हैं की पड़ी के लिए किसी को देर न हो
ये छोटे छोटे बच्चे ये सब सीखते हुए ही बड़े होते हैं
तो कैसे न बनेगे ये जिम्मेवार नागरिक 

4 comments:

  1. बहुत अच्छी शृंखला है रमा इसे जारी रखना।

    ReplyDelete
  2. सच में बहुत सही जानकारी .......

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद उपासना सखी...सदैव प्रोतसाहित करने के लिये

      Delete